Saharanpur News: जिले में 48 घंटे में पकड़े 129 आरोपी
सहारनपुर। जिले भर में वांछित और वारंटी आरोपियों के खिलाफ 48 घंटे का विशेेष अभियान चलाया गया। इसके तहत पुलिस ने 129 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी डा. विपिन ताडा के निर्देश पर जनपद के 21 थानों में वांछित और वारंटी आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके तहत थाना पुलिस की टीमें दौड़ती रही। विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे और अदालत से जिन आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी हुए थे, उनको पकड़ा गया है। पुलिस ने दो दिन में 129 आरोपी गिरफ्तार किए। संवादछेड़छाड़ कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार सहारनपुर। नगर कोतवाली की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने मटिया महल में एक कन्या इंटर कॉलेज के पास छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी शाहरुख निवासी डेरा इलाहीपुरा व फिरोज निवासी माटकी झरौली को पकड़ा गया है। आरोपी स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:31 IST
Saharanpur News: जिले में 48 घंटे में पकड़े 129 आरोपी #129AccusedCaughtIn48HoursInTheDistrict #SubahSamachar