Panipat News: नागरिक अस्पताल में एक दिन में पहुंचे कुत्ते काटने के 13 मामले

अंबाला। जिला में कुत्ते काटने के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में 13 लोग कुत्ते काटने के मामले में उपचार लेने पहुंचे। जिनमें चार पुरुष, सात महिलाओं और दो बच्चों को कुत्तों ने शिकार बनाया। वहीं 53 लोग एंटी रेबीज के वैक्सीन की अन्य डोज लेने ओपीडी पहुंचे। कुत्ते द्वारा काटने के बढ़ते हुए मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने कुत्तों द्वारा काटने के 193 लोग उपचार करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जबकि इस महीने में हर दिन 10 से 15 केस आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी कुत्तों को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई सख्ती नहीं की गई है। इस कारण लावारिस कुत्तों को सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए देखा जा सकता है। जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं। नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि छावनी क्षेत्र में लगातार कुत्तों की नसंबदी का कार्य चल रहा है। करीब 940 कुत्तों की नसंबदी की जा चुकी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: नागरिक अस्पताल में एक दिन में पहुंचे कुत्ते काटने के 13 मामले #13DogBiteCasesReachedTheCivilHospitalInOneDay #SubahSamachar