सर्दी का सितम: 20 दिन में हो चुकी हैं 13 मौतें, सड़क किनारे रिफ्लेक्टर न होना बड़ा कारण
भीषण सर्दी के साथ पड़ रहा कोहरा यातायात के लिए अभिशाप बना हुआ है। कोहरे के कारण कासगंज में 20 दिनों में 13 लोगों की जान जा चुकी है। 20 दिन पहले शुरू हुए कोहरे के पहले दिन ही रेलिंग तोड़ती हुई कार काली नदी में गिर गई थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। तब से जिले में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। पहली घटना 18 दिसंबर की है। जब एक कार रेलिंग तोड़ती हुई पचास फीट नीचे काली नदी में गिर गई। कैनाल रूट बाईपास पर झाल के पुल पर घने कोहरे के कारण चालक को रेलिंग नहीं दिखी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरी घटना 19 दिसंबर की है। घने कोहरे के कारण सहावर में फरौली के निकट एक ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक व एक युवती की मौत हो गई। घटना से परिवारों में कोहराम मच गया। तीसरी घटना 1 जनवरी को पटियाली में हुई। यहां टेंपो पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए। इसी दिन गंजडुंडवारा में बोलेरो ने राहगीर को रौंद दिया। इसमें उसकी मौत हो गई। चौथी घटना 2 जनवरी की है। मामो में रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार महिला की मौत हो गई। कोहरे के कहर के चलते पांचवी घटना एक दिन पहले यानी शनिवार की है। अतरौली मार्ग पर एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। छठवी घटना रविवार की है। कोहरे के कारण पटियाली में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। लगातार कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। पेड़ों रिफ्लेक्टर और सड़कों पर नहीं लगे संकेतक कोहरे के कारण शनिवार की रात को कार पेड़ से टकरा गई। सड़क किनारे लगे पेड़ों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं। इसके कारण पेड़ों से हादसा होने का डर बना हुआ है। यातायात विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। वहीं दुर्घटनाओं के लिए कैनाल रूट बाईपास, फोरलेन, सोरोंजी-सहावर मार्ग, पटियाली-बदायूं मार्ग काफी संवेदनशील हैं, लेकिन इन मार्गों पर संकेतक नहीं लगे हैं। इससे कोहरे में वाहन चालकों को सड़क सही से दिखाई नहीं देती। एआरटीओ राजेश राजपूत ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली, बैलगाड़ियों पर भी विभाग ने अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगवाए हैं। रिफ्लेक्टर लगाने का क्रम जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 17:55 IST
सर्दी का सितम: 20 दिन में हो चुकी हैं 13 मौतें, सड़क किनारे रिफ्लेक्टर न होना बड़ा कारण #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjPolice #SubahSamachar