UP: माफिया अनुपम व परिजनों की 9.83 करोड़ की 13 संपत्तियां कुर्क, तीन जिलों में प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

माफिया अनुपम दुबे और उसके परिजनों की तीन जिलों में 9.83 करोड़ रुपये की 13 संपत्तियां कुर्क कर ली गई। सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडेय की अगुवाई में ढुइया, फतेहगढ़ में कार्रवाई की गई। मैनपुरी के भोगांव और हरदोई के सवायजपुर में भी कुर्की की कार्रवाई हुई। सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडेय सोमवार को दोपहर राजस्व कर्मियों और थाना मऊदरवाजा थाना थानाध्यक्ष बलराज भाटी, सदर कोतवाल राजीव पांडेय के साथ मोहल्ला ढुइया पहुंचीं। वहां डुगडुगी पिटवाई गई। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई। यहां बने करीब 12 मकानों को कुर्क किया। इस जमीन की कीमत 1.64 करोड़ रुपये आंकी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 06:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: माफिया अनुपम व परिजनों की 9.83 करोड़ की 13 संपत्तियां कुर्क, तीन जिलों में प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #UttarPradesh #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #फर्रुखाबाद #फर्रुखाबादन्यूज #फर्रुखाबादक्राइमन्यूज #MafiaAnupamDubey #SubahSamachar