Rajasthan: 13 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, खेलते-खेलते गिरा; अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
राजस्थान के कोटपूतली क्षेत्र के ग्राम रामसिंहपुरा में 13 साल के एक बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे को पहले किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी। घटना गुरुवार (6 मार्च) की शाम करीब 4 बजे की है, जब जॉनी नाम का यह बच्चा गांव के ही राजकीय स्कूल में अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। स्कूल का दरवाजा बंद होने के कारण सभी बच्चे सात-आठ फीट ऊंची दीवार फांदकर ग्राउंड में पहुंचे थे। खेल खत्म होने के बाद जब जॉनी वापस लौट रहा था, तभी अपने दोस्तों से हंसी-मजाक करते हुए अचानक जमीन पर गिर पड़ा। दोस्तों ने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी और उसे बाइक से कोटपूतली के राजकीय बिडिएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, डॉक्टरों ने मौत के सही कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अचानक बेहोश होकर गिरने और शरीर पर किसी चोट के निशान न मिलने के कारण इसे हार्ट फेल से हुई मौत माना जा रहा है। स्थानीय लोगों और परिवार में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 07, 2025, 07:43 IST
Rajasthan: 13 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, खेलते-खेलते गिरा; अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurNews #ChildDeathInJaipur #ChildDeath #HeartAttack #SubahSamachar