Corona Case: राजस्थान में 13 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, जेके लोन हॉस्पिटल में बने कोविड डेडिकेटेड वार्ड

चीन में बढ़ते कोरोना केस ने भारत के लिए भी नया खतरा पैदा कर दिया है। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 21 नए मरीज पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 17 जयपुर जिले के हैं। वहीं, अलवर में एक 13 साल की बच्ची की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं, जयपुर के जेके लोन अस्पताल में कोरोना से निपटने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों के लिए कोविड डेडिकेटेड वार्ड भी बनाया गया है। यहां 24 घंटे कोरोना की जांच भी हो सकेगी। अस्पताल के अधीक्षक ने क्या कहा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके गुप्ता का कहना है, इमरजेंसी के ऊपर प्रथम मंजिल पर कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है। इसमें आठ बेड लगे हुए हैं। केस ज्यादा होने से आरयूएचएस अस्पताल भेजे जाएंगे। अधीक्षक ने बताया, सोमवार से 24 घंटे कोरोना की जांच हो सकेगी। रिपोर्ट भी जल्दी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक ने कहा एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा का कहना है, स्वाइन फ्लू के वार्ड और आइसीयू को कोविड मरीज व संदिग्ध मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी ज्यादा कोई इंतजाम नहीं किए, क्योंकि अभी केस बढ़े नहीं हैं। स्थिति भी सामान्य हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Corona Case: राजस्थान में 13 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, जेके लोन हॉस्पिटल में बने कोविड डेडिकेटेड वार्ड #CityStates #Jaipur #Alwar #Rajasthan #राजस्थानन्यूज #अलवरन्यूज #कोरोनाकेसराजस्थान #13सालकीबच्चीकोरोनापॉजिटिव #जयपुरमेंकोरोना #जेकेलोनहॉस्पिटल #कोरोना #RajasthanNews #AlwarNews #CoronaCaseRajasthan #13YearOldGirlCoronaPositive #CoronaInJaipur #JkLoanHospital #Corona #SubahSamachar