मदरसे में आधी रात मौलाना पर हमला: बीड़ी पीने से मना करने पर छात्र ने दरांती से किया वार, सोते समय बनाया निशाना
गाजियाबाद के मोदीनगर के भोजपुर के गांव त्यौड़ी-13 बिस्वा स्थित मदरसे के 13 वर्षीय छात्र ने बीड़ी पीने से मना करने पर सोते समय मौलाना की गर्दन पर दरांती से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गया। मौलाना को उपचार के लिए हापुड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौलाना पक्ष की ओर से अभी तक घटना की तहरीर नहीं दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:03 IST
मदरसे में आधी रात मौलाना पर हमला: बीड़ी पीने से मना करने पर छात्र ने दरांती से किया वार, सोते समय बनाया निशाना #CityStates #Ghaziabad #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar