Chamba News: ऊना से पहुंचा 1300 क्विंटल गेहूं का बीज
चंबा। जिले के किसान इस बार अपने खेतों में ऊना के गेहूं की फसल के बीज की बिजाई करेंगे। कृषि विभाग के अनुसार पहले चरण में 1300 क्विंटल गेहूं का बीज जिले में पहुंच चुका है। सरकार बीज के दाम निर्धारित करेगी और इसके अनुसार किसानों से बीज की बिक्री की जाएगी। इस पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान भी मिलेगा।जिला चंबा में औसतन हर साल 1800 क्विंटल गेहूं के बीज की मांग रहती है। करीब तीन माह पहले कृषि विभाग ने बीज की मांग निदेशालय को भेजी थी, जिस पर अब 1300 क्विंटल बीज उपलब्ध करवा दिया है। शेष बीज देश के अन्य राज्यों से आकर किसानों तक पहुंचेगा।कृषि विभाग बीज के वितरण के लिए पूरी व्यवस्था कर रहा है। बीज वितरण केंद्र और सोसायटी के माध्यम से यह बीज किसानों तक पहुंचाया जाएगा। वितरण उपमंडल स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि हर किसान को निर्धारित मात्रा में बीज मिल सके।वर्तमान में जिले में मक्की की फसल तैयार हो चुकी है और किसान अब खेतों की सफाई में जुट गए हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में गेहूं की बिजाई शुरू होगी और यह दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी रहेगी। जिले में लगभग 29,000 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई की जाती है और पैदावार अपेक्षाकृत अच्छी रहती है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगहों पर अधिकतर किसान गेहूं की खेती करते हैं।कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 1300 क्विंटल गेहूं का बीज ऊना जिले से पहुंच गया है। सरकार की ओर से निर्धारित दामों पर ही बीज की बिक्री की जाएगी। हालांकि अभी तक दाम तय नहीं हुए हैं। विभाग ने किसानों को आश्वस्त किया है कि बीज वितरण और बिक्री की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:38 IST
Chamba News: ऊना से पहुंचा 1300 क्विंटल गेहूं का बीज #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar