Bareilly News: बोर्ड परीक्षा के लिए 137 केंद्र प्रस्तावित, चार दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
प्रस्तावित सूची पोर्टल पर अपलोड, बारहवीं में पिछले साल के मुकाबले घटे परीक्षार्थी बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड ने पोर्टल पर प्रस्तावित 137 केंद्रों की सूची अपलोड करके आपत्तियां मांगी हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए चार दिसंबर तक का समय दिया गया है। जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 92,135 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पिछले वर्ष कुल 125 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। हाईस्कूल के 49,739 (27,803 बालक और 21,576 बालिकाओं) और इंटरमीडिएट के 45,088 (26,012 बालक व 19,276 बालिकाओं) समेत कुल 94,827 विद्यार्थी शामिल हुए। वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 27,528 छात्र और 22,449 छात्राओं समेत कुल 49,977 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 23,654 बालक व 18,504 बालिकाएं समेत इस बार कुल 42,158 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष इंटरमीडिएट में विद्यार्थियों की संख्या कम हो गई है।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार के अनुसार, केंद्रों की यह सूची प्रस्तावित है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की संख्या ज्यादा या कम भी हो सकती है। यदि किसी संस्था, विद्यार्थी, अभिभावक, प्रधानाचार्य या प्रबंधक को ऑनलाइन प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों के संबंध में कोई आपत्ति या शिकायत है, तो वह संलग्न प्रारूप पर अपनी आपत्ति माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर चार दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:27 IST
Bareilly News: बोर्ड परीक्षा के लिए 137 केंद्र प्रस्तावित, चार दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति #137CentersProposedForBoardExams #ObjectionsCanBeLodgedTillDecember4 #SubahSamachar
