Chamba News: मारपीट मामले में 14 आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे
न्यायालयसुराड़ा मोहल्ले में दो गुटों में मारपीट के बढ़ा तनावआरोपियों से पूछताछ के बाद हो सकती हैं और गिरफ्तारियांबख्तरबंद बस के जरिये न्यायालय पहुंचाए गए सभी आरोपीसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। सुराड़ा मोहल्ले में दो गुटों की मारपीट के मामले में शनिवार को 14 आरोपियों को पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निखिल अग्रवाल की अदालत में पेश किया। जहां से आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। मामले में जल्द ओर भी गिरफ्तारियां होने की पुलिस अधिकारी बात कह रहे हैं। शनिवार दोपहर बाद आरोपियों को बख्तरबंद बस में कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय लाया और वापस ले जाया गया। 12 नवंबर को शहर के कुछ युवकों पर बुधवार देर शाम बिना नंबर की बाइकों पर डंडे, तेजधार हथियार लहराते हुए सुराड़ा निवासी युवक को बाइक से टक्कर मारकरचोटिल करने के आरोप लगे। साथ ही लड़कों पर ईष्टदेव को गालियां देने के भी आरोप लगे हैं। इसकी भनक लगते ही लोगों की भीड़ पुलिस चौकी पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करने, उनके हवाले करने की मांग पर अड़ गए। जैसे-तैसे पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारियां करने का आश्वासन देकर मामला सुबह तक शांत करवाया। शुक्रवार को पूरा दिनभर लोगों की भीड़ ने पुलिस चौकी की घेराबंदी कर रखी। इसके बाद शहर के प्रबुधजनों, व्यापार मंडल प्रधान समेत अन्य लोगों को मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारियों संबंधी आश्वासन देकर 48 घंटे का समय मांगा। तब जाकर लोग अपने घरों को वापिस लौटे। लोगों की शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तारियां की। पकड़े गए आरोपियों में युवा से लेकर 40 साल तक का व्यक्ति शामिल हैं। शनिवार को न्यायालय ने 14 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस अब आरोपियों से मामले की जड़ तक पहुंचने और मामले में अन्य संलिप्त लोगों की शिनाख्त को लेकर भी पूछताछ करेगी। पकड़े गए तीन लोगों पर इस पूरे प्रकरण को अमलीजामा पहनाने का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। उधर, एएसपी चंबा हितेश लखनपान ने बताया कि लड़कों के दो गुटों में मारपीट के मामले में धरे गए 14 लोगों को न्यायालय से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। मामले में ओर भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 18:25 IST
Chamba News: मारपीट मामले में 14 आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे #14AccusedInAssaultCaseSentOnThree-dayPoliceRemand #SubahSamachar
