UP: कृषि रक्षा रसायन के 14 दुकानों पर छापा...एक निलंबित, एक की बिक्री प्रतिबंधित; ग्यारह से लिए गए नमूने
UP News: लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से गठित टीम ने विभिन्न तहसील क्षेत्रों में कृषि रक्षा रसायन थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के यहां बुधवार को छापेमारी हुई। 14 स्थानों पर जांचकर अधिकारियों ने 11 नमूने एकत्रित किए। एक दुकान निलंबित करने के साथ ही एक को दुकान को चेतावनी दी। एक दुकान की बिक्री प्रतिबंधित कर दिया। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार सिंह पटेल व उपायुक्त श्रम रोजगार सुशांत सिंह ने संयुक्त रूप से सदर तहसील क्षेत्र में डंकीनगंज में छापेमारी के दौरान जीबी एंड कंपनी में रेट बोर्ड न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। कुशवाहा नगर में मेसर्स कृषि रक्षा केंद्र में अभिलेख ठीक ढंग से न पाए जाने पर फटकार लगाई। उप कृषि निदेशक ने सीखड़ क्षेत्र के पाहो में सरस क्रॉप केयर प्रतिष्ठान से नमूने एकत्रित किए। बिक्री हुए कीटनाशक के कैशमेमो चेक किए। पाहो में कृषक सेवा केंद्र से एक नमूने लिए। मगरहा में मेसर्स अमरावती सीड्स एजेंसी से एक नमूने के साथ ही स्टॉक रजिस्टर को देखा। दुरुस्त न पाए जाने पर चेतावनी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:17 IST
UP: कृषि रक्षा रसायन के 14 दुकानों पर छापा...एक निलंबित, एक की बिक्री प्रतिबंधित; ग्यारह से लिए गए नमूने #CityStates #Varanasi #MirzapurNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
