Mandi News: सुंदरनगर डिपो के 14 बस रूट बंद

संवाद न्यूज एजेंसीसुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर डिपो आजकल बसों की कमी से जूझ रहा है। इस डिपो की 14 बसें अपने रूटों पर नहीं दौड़ रही हैं। जिन बसों को रूटों पर भेजा जा रहा है, वे ब्रेक डाउन हो रही हैं। आठ बसों के इंजन जवाब दे चुके हैं जबकि इन बसों के स्पेयर पार्ट भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में इन बसों को रूट पर भेजने से अड्डा प्रबंधन परहेज कर रहा है। अन्य नीली बसों को ड्राइवर अपने दम पर ही चला रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन बसें अक्सर किसी न किसी रूट पर पहुंचने से पहले ही ब्रेक डाउन हो रही हैं। सुंदरनगर डिपो के फोरमैन ग्रेड वन मित्र देव का कहना है कि पिछले दिनों धर्मपुर के बस स्टैंड में बाढ़ आने की वजह से करीब 11 बसें खराब हुई हैं। उन्हीं बसों की मरम्मत की वजह से अन्य बसों की मरम्मत रुकी हुई थी। हालांकि अभी चार बसें इंजन की वजह से ब्रेक डाउन हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 23:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सुंदरनगर डिपो के 14 बस रूट बंद #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar