Maharajganj News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 किसानों को किया गया सम्मानित
मुख्य विकास अधिकारी ने सदर ब्लॉक सभागार में किसानों को सौंपा प्रमाणपत्रमहराजगंज। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 14 किसानों को बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने सदर ब्लॉक सभागार में सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि किसान जिले के आर्थिक विकास की रीढ़ हैं।उन्होंने कहा कि किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ तकनीकी आधारित व नए खेती को अपनाएं। पहले वे सीमित मात्रा में इसे करें, लाभ मिलने पर इसे व्यापक स्वरुप प्रदान करें। शाखा प्रबंधक अखिलेश पांडेय ने बताया कि बैंक से जुड़े जिन 14 किसानों को सम्मानित किया गया है, उसमें घनश्याम ओझा, संपूर्णानंद पटेल, बजीउल्लाह, रामबेचन यादव, मोहम्मद इकबाल, विनय तिवारी, ओंकार सिंह आदि शामिल हैं।इस दौरान बैंककर्मी अनूप शर्मा, महेश उपाध्याय, अमरनाथ गुप्ता, अभय त्रिपाठी, सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे। सदर ब्लाक सभागार में सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र वितरण के दौरान सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल।संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 01:15 IST
Maharajganj News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 किसानों को किया गया सम्मानित #MahrajganjNews #MahrajganjCrime #SubahSamachar