Rajasthan: बांसवाड़ा में पटाखा गोदाम में लगी आग, 14 लोग बुरी तरह झुलसे; मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची

बांसवाड़ा के इंडस्ट्रियल एरिया पीपलवा में एक पटाखा गोदाम में गुरुवार दोपहर करीब 2.15 बजे आग लग गई। आग लगने के बाद 2 बडे़ धमाके हुए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, वहीं सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी देवीलाल मीणा के निर्देश पर जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तोड़ी गई। उसके बाद सीआई देवीलाल स्वयं अंदर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के पाइप से आग बुझाने में जुट गई। आग पर काबू पाया ही जाने वाला था कि अचानक फिर धमाका हुआ, जिससे सीआई, पुलिस के जवानों और फायर ब्रिगेड के कार्मिकों को बाहर दौड़कर भागना पड़ा। दंपती और 4 बच्चों को बचाया हादसे के समय गोदाम में श्रमिक दंपती और 4 बच्चे थे, जिन्हें बिना किसी नुकसान के बचा लिया गया। हालांकि गोदाम के आसपास के लोग धमाकों की आवाज सुन आसपास इकट्ठा हो गए थे। ऐसे में धमाकों के बाद उठी चिंगारियों की चपेट में आने से 12 जने झुलस गए। सभी को तत्काल महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। झुलसे 14 जनों में से 2 के हाथ-पैर झुलस गए हैं। शेष मामूली झुलसने से खतरे से बाहर हैं। कलेक्टर, एसपी, एडीएम पहुंचे अस्पताल घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम अभिषेक गोयल अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। बाद में कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोई भी गंभीर जख्मी नहीं है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी कई फेरे लगा चुकी है। किराए पर दिया गोदाम जानकारी के अनुसार गोदाम जिस भूखंड पर बना हुआ है, वह अशोक अग्रवाल नाम के व्यापारी को आवंटित है। भूखंड स्वामी ने इसे पटाखा व्यापारी सोनू सिंधी को किराए पर दे दिया है। रीको को इसकी जानकारी नहीं है। इधर, घटना के बाद पुलिस की ओर से जानकारी देने के बावजूद भूखंड मालिक व पटाखा मालिक मौके पर नहीं पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: बांसवाड़ा में पटाखा गोदाम में लगी आग, 14 लोग बुरी तरह झुलसे; मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची #CityStates #Rajasthan #BanswaraNews #BanswaraHindiNews #FireNewsInBanswara #BanswaraLatestNews #SubahSamachar