Balrampur News: अप्रैल व मई में बलरामपुर से जाने वाली 14 ट्रेने रहेंगी बंद

बलरामपुर/तुलसीपुर। अप्रैल व मई में बलरामपुर होकर जाने वाली 14 ट्रेनें बंद रहेंगी। छह ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। स्टेशन अधीक्षक तुलसीपुर डीके राव ने बताया कि अप्रैल व मई में बलरामपुर से होकर जाने वाली ट्रेनों के बंद रहने व रूट बदलने की समय सारिणी जारी की गई है। 75107-75108 डेमो 23 अप्रैल से 06 मई तक बंद रहेगी। 05131-05132 बहराइच स्पेशल 14 अप्रैल से 03 मई तक, 15065 पनवेल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 04 मई तक बंद रहेगी। 15066 पनवेल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 05 मई तक बंद रहेगी। 15067 बांद्रा एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक व 15068 बांद्रा एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 02 मई तक नहीं चलेगी। 12571 हमसफर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 03 मई व 12572 हमसफर एक्सप्रेस 21 अप्रैल से 04 मई तक नहीं चलेगी। 15705 कटिहार दिल्ली एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 1 मई व 15706 कटिहार दिल्ली एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 2 मई तक बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त 15081-15082 गोमती नगर एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रहेगी और 16 अप्रैल से सिद्धार्थनगर से गोमती नगर के लिए चलेगी। 22921- 22922 अंत्योदय एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 4 मई व 15 अप्रैल से 5 मई तक अब बलरामपुर से बांद्रा तक जाएगी। 15079 - 15080 बढ़नी से लोकमान्य तक जाएगी। 15009-15010 गोमती नगर एक्सप्रेस गोमती नगर से पीलीभीत के लिए जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: अप्रैल व मई में बलरामपुर से जाने वाली 14 ट्रेने रहेंगी बंद #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar