हरियाली पर चला दी आरी: स्टील फैक्टरी लगाने के लिए काट दिए 14 पेड़, तीन के खिलाफ केस दर्ज

सुप्रीम कोर्ट ने ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में पेड़ों की छंटाई पर भी रोक लगा रखी है। लेकिन पेड़ों को काटा जाना नहीं रुक रहा। फतेहपुर सीकरी में स्टील की फैक्टरी लगाने के लिए बीते 12 मार्च को आगरा-जयपुर हाईवे के किनारे लगे एक दशक पुराने 14 पेड़ों पर आरी चला दी गई। उनकी लकड़ी के साथ ही ट्री गार्ड भी गायब कर दिए गए। वनरक्षक ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फतेहपुर सीकरी की रसूलपुर ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग-21 (आगरा-जयपुर हाईवे) के किनारे पर मुगलकालीन तेरह मोरी बांध है। इसके सामने राजकीय उद्यान की भूमि है। उद्यान के किनारे पर हाईवे पर लगे 14 पेड़ों को 12 मार्च को काट दिया गया था। यहां न केवल पेड़ काटे गए, बल्कि उनकी लकड़ी भी गायब कर दी गई। ट्री गार्ड भी नष्ट कर दिए गए। ये भी पढ़ें -UP:मेटाडोर-रोडवेज के बीच पिस गई कार, कुचल गए दो युवकमौत की ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देख कांप जाएगा कलेजा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 08:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाली पर चला दी आरी: स्टील फैक्टरी लगाने के लिए काट दिए 14 पेड़, तीन के खिलाफ केस दर्ज #CityStates #Agra #ForestDepartment #GreenTrees #TreesCut #AgraNews #वनविभाग #हरेपेड़ #काटदिएपेड़ #आगरा #आगरान्यूज #SubahSamachar