14 साल के बच्चे की हत्या:पड़ोसी के घर खेलने गया था हरप्रीत, परिवार ने रातभर ढूंढा, अगले दिन बोरी में मिली लाश

पंजाब के जलालाबाद के फाजिल्का-मलोट मुख्य मार्ग पर मंडी अरनी वाला शेख सुभान में 14 साल के बच्चे की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। बच्चा मंगलवार से लापता था और बुधवार को उसकी लाश झाड़ियों में एक प्लास्टिक कीबोरी में मिली। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। हरप्रीत के पिता सुखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके लड़के की हत्या की गई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले में दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान जसकरण उर्फ करण व जतिन उर्फ जतिंदर निवासी अरनी वाला के तौर पर हुई है। परिजनों ने बताया कि हरप्रीत मंगलवार को 11 बजे खेलने के लिए पड़ोसियों के घर गया था। कुछ समय बाद पड़ोसी का बेटा उनके घर हरप्रीत की साइकिल लेकर आया और कहा कि हरप्रीत खेलने गया है। काफी समय जब जब हरप्रीत घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। काफी देर तक हरप्रीत नहीं मिला तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। आज हरप्रीत की लाश स्थानीय वाटरवर्क्स के पास झाड़ियों में तिरपाल के एक बैग से बरामद हुई है। पुलिस ने बच्चे के शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। थाना अरनीवाला के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी कि तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जसकरण उर्फ करण (20) और जतिन उर्फ जतिंदर (20) का हरप्रीत के साथ खेलते हुए किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश में उन्होंने हरप्रीत की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी लाश को बोरी में डालकर झाड़ियों में फेंक दिया।वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि आरोपियों ने कैसे हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 12:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




14 साल के बच्चे की हत्या:पड़ोसी के घर खेलने गया था हरप्रीत, परिवार ने रातभर ढूंढा, अगले दिन बोरी में मिली लाश #Crime #Chandigarh-punjab #Murder #Child #Punjab #SubahSamachar