Punjab: जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के 1405 नामांकन रद्द, पंचायत के लिए अब 11,089 उम्मीदवार मैदान में

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छंटनी की गई और इस दौरान कुल1405 नामांकन रद्द कर दिए गए।जिला परिषद के लिए कुल 1865 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। जांच के दौरान 140 नामांकन रद्द कर दिए गए, जबकि 1725 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं। पंचायत समितियों के लिए नामांकन में इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कुल 12354 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जांच में 1265 नामांकन खारिज किए गए, जबकि 11089 नामांकन सही पाए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार शनिवार को नाम वापिस लेने का अंतिम दिन है, जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि चुनाव के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 05:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के 1405 नामांकन रद्द, पंचायत के लिए अब 11,089 उम्मीदवार मैदान में #CityStates #Chandigarh-punjab #ZilaParishadElectionPunjab #PunjabPanchayatSamitiElection #SubahSamachar