Bareilly News: पंजीकरण रजिस्टर में 146, मौके पर मिले पांच विद्यार्थी

बरेली कॉलेज के जूलॉजी विभाग में सितंबर माह से ही गिने चुने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज रहीबरेली। बरेली कॉलेज के जूलॉजी विभाग में दो बैच के 146 विद्यार्थियों में से पांच ही आए। जब उपस्थिति रजिस्टर देखा तो उसमें सितंबर माह से ही गिने चुने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज रही।सोमवार को बरेली कॉलेज के जूलॉजी विभाग में दोपहर 12 बजे क्लास लगी तो बी-वन व बी-टू के दो बैच के केवल चार विद्यार्थी कक्षा में पहुंचे। वहीं एक अन्य विद्यार्थी जिसकी कक्षा छूट गई वह भी आकर बैठ गया। छात्रों ने बताया एक समय पर दो कक्षाओं की वजह से नियमित कक्षा नहीं ले पाते हैं, इसलिए रोजाना नहीं आ सकते। विद्यार्थियों ने बताया वे सप्ताह में केवल एक या दो बार ही कक्षा में आते हैं।कक्ष में मौजूद जूलॉजी की शिक्षिका प्रो. बीनम सक्सेना से विद्यार्थियों की खराब उपस्थिति के विषय में पूछा तो उन्होंने बताया जूलॉजी की 12 बजे की कक्षा में दो बैच जिसमें बी-1 में 74 व बी-2 में 72 विद्यार्थी हैं। विद्यार्थियों को कक्षा तक बुलाने के अलग-अलग प्रयास किए जाते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा। विद्यार्थियों की गिनी चुनी उपस्थिति आम बात हो गई है। कभी अधिक हुआ तो दस से 12 विद्यार्थी कक्षा में दिख जाएंगे, लेकिन इससे अधिक नहीं आते। संवाद--किसी ने कहा घर है दूर, किसी ने कहा अब रोज आऊंगीमैं रोजाना नहीं आ पाती हूं, बहुत दिनों बाद क्लास ली। अब तक पता नहीं था कि कक्षा रोज लगती है और बच्चे भी संपर्क में नहीं थे। -गौरी भाटिया, मढ़ीनाथमैं पीलीभीत से अब तक अप-डाउन करना होता है। बस आता हूं तो देर हो जाती तब तक कक्षा भी खत्म हो जाती है, लेकिन अब बरेली में रहकर ही पढूंगा। -अभिषेक पांडेय, पीलीभीत छात्रवृत्ति फॉर्म पर साइन कराने को लगा रहे चक्कर-विज्ञान के अलग-अलग विभागों की अधिकांश कक्षाएं खाली रह जाती हैं। इन दिनों छात्रवृत्ति के चक्कर में छात्र-छात्राएं कक्षा में तो नहीं आ रहे, लेकिन अपने-अपने स्कॉलरशिप फॉर्म पर साइन कराने के लिए स्टाफ रूम के बाहर लाइनें लगाकर खड़े हो रहे हैं। वहीं शिक्षक भी छात्रों की उपस्थिति नहीं होने पर साइन करने से मना किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पंजीकरण रजिस्टर में 146, मौके पर मिले पांच विद्यार्थी #146InRegistrationRegister #FiveStudentsFoundOnTheSpot #SubahSamachar