MP News: सीहोर में जल क्रांति! 1491 खेत तालाब और 2519 डगवेल रिचार्ज से खेतों में लौटी हरियाली की उम्मीद
सीहोर जिले में जल संरक्षण को लेकर चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की स्थायी व्यवस्था और किसानों को राहत पहुंचाने के लिए उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज की हैं। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलाया गया था, जिसका उद्देश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण को बढ़ावा देना और किसानों को खेत तालाबों के माध्यम से सिंचाई के स्थायी साधन उपलब्ध कराना था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:02 IST
MP News: सीहोर में जल क्रांति! 1491 खेत तालाब और 2519 डगवेल रिचार्ज से खेतों में लौटी हरियाली की उम्मीद #CityStates #Sehore #MadhyaPradesh #MpNews #MpNewsInHindi #SubahSamachar