Rohtak News: नए साल के पहले दिन अलग-अलग मामलों में 15 केस दर्ज
रोहतक। वर्ष 2023 के पहले दिन रविवार को एक ओर शांति व्यवस्था बनाने में पूरा पुलिस विभाग मुस्तैद रहा तो दूसरी ओर आर्य नगर थाने में शराब बिक्री का पहला मामला दर्ज हो गया। इसके बाद देसी पिस्तौल, कारतूस सहित छह युवकों को पुलिस ने पकड़ा। वहीं अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो ने जान गंवाई। पुलिस ने एक जनवरी की शाम तक अलग-अलग मामलों में 15 केस दर्ज किए हैं। विभिन्न सड़क हादसे में दो की मौत निडाना निवासी नवीन ने बहुअकबरपुर थाने में शिकायत दी कि वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा है। उसका बड़ा भाई राकेश बाइक मिस्त्री था। 31 दिसंबर को वह अपनी बाइक पर घर के लिये चला था। इसके पीछे अपने चचेरे भाई अजय के साथ नवीन भी थे। दोनों जींद रोड सिंहपुरा कलां गुरुकुल के सामने पहुंचे। यहां पीछे से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने राकेश की बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरने से सिर में चोट लगी। उसे एंबुलेंस से पीजीआई पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं झज्जर के दुबलधन निवासी विक्रम ने बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है। वह 31 दिसंबर की शाम करीब छह बजे अपनी बाइक पर सवार होकर दुबलधन जा रहा था। उसका भाई रमेश भी साथ था। गरनावठी मोड़ के पास विक्रम अपने भाई की बाइक के पीछे था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने रमेश की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार छोड़ कर भाग गया। हादसे में घायल अपने भाई को निजी वाहन से पीजीआई पहुंचाया। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देसी पिस्तौल व कारतूस समेत छह युवक काबू आईएमटी थाना पुलिस ने शनिवार रात नाइट डोमिनेशन के दौरान दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें से एक की पहचान गांधरा निवासी विनय के रूप में व दूसरे की पहचान कलानौर की सागर कॉलोनी निवासी विक्की के रूप में हुई है। इनके पास से एक-एक देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है। वहीं कलानौर पुलिस ने जिंदराण रोड पर शक के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो उसकी पहचान भगवतीपुर निवासी मनोज उर्फ सेंडी के रूप में हुई। युवक के पास से देसी पिस्तौल बरामद हुई। इसके अलावा शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी की पहचान बिहार के जिला भागलपुर गांध धकली हाल सैनिक कॉलोनी निवासी सुजीत के रूप में हुई। इसके अलावा एक रुपया चौक के पास से एक युवक को सुनारिया बाइपास की ओर से पिस्तौल के साथ काबू किया है। युवक की पहचान झज्जर के धनीरवास हाल कलानौर निवासी उत्तम के रूप में हुई है। उसके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है। वहीं अर्बन अस्टेट थाना पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान एक युवक को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया। युवक की पहचान लाखनमाजरा निवासी सागर के रूप में हुई।10 बोतल देसी शराब बरामद आर्य नगर थाना प्रभारी ने बताया कि जवाहर नगर निवासी मंगत राम से 10 बोतल शराब देसी बरामद हुई। वहीं लाखनमाजरा थाना पुलिस ने घडोठी मोड़ चिड़ी के पास चिडी निवसी सोमवीर को आठ बोतल देशी शराब के साथ काबू किया है। उधर, पीजीआईएमएस थाना में गांधी कैंप में गश्त के दौरान स्थानीय निवासी प्रवीन को शराब बेचने की सूचना पर को गिरफ्तार किया। उसके कट्टे से 10 बोतल देसी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी शराब के साथ पकड़ा है। युवक की पहचान रामगोपाल कॉलोनी निवासी गोल्डी के रूप में हुई। उसके पास से मिले कट्टे में दस बोतल शराब बरामद हुई।चर्च का ताला तोड़ कर चोरीचर्च में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। कलानौर निवासी पास्टर जगसर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे कलानौर वार्ड नंबर 15 जाट कॉलोनी के रहने वाले हैं। वह द लाइफ आफ साल्वेशन चर्च के प्रधान हैं। कलानौर में निगाना रोड नजदीक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के पास चर्च है। इस पर ताला लगा रहता है। यहां 31 दिसंबर की रात किसी ने ताला तोड़ कर चर्च से माइक सिस्टम, एलईटी सिस्टम, डीवीआर, दो गैस सिलिंडर, चांदी का पतीला चुरा ले गया। इस बारे में पड़ोसी से जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। दो जुआरी पकड़े पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो जुआरियों को काबू किया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने सट्टा लगाते हुए बाबरा मोहल्ला निवासी गौरव उर्फ सचिन को सट्टा खाईवाली करते काबू किया है। वहीं सांपला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सांपला के सूर्य नगर निवासी अनुज को गिरफ्तार किया। यह कस्बे के ठेका शराब के पास सट्टा लगा रहा था। इसके पास से सट्टे की पर्ची व कुछ रुपये भी बरामद हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Rohtak News: नए साल के पहले दिन अलग-अलग मामलों में 15 केस दर्ज #Police #15CaseFile #DiffirentIssue #SubahSamachar