Agra News: अनंत डिजायर में अवैध निर्माण पर 15 फ्लैट सील
आगरा। नौ मंजिल का नक्शा और 12 मंजिल खड़ी हो गई इमारत। तीन मंजिल पर 15 अवैध फ्लैट बनाए। करीब 10 करोड़ बाजार मूल्य के अनंत डिजायर में 15 अवैध फ्लैट शुक्रवार को आगरा विकास प्राधिकरण ने सील कर दिए हैं। ताजगंज वार्ड स्थित शमसाबाद रोड, उखर्रा में मैसर्स डिजायर इन्फ्रोजन के निदेशक नीतेश गर्ग ने अनंत डिजायर अपार्टमेंट बनाया। भूखंड संख्या तीन, खसरा नंबर 466, 467, 468, 469 और 470 पर इमारत खड़ी कर दी। इस बिल्डिंग का एडीए से बिल्डर ने नौ मंजिल नक्शा पास कराया था। प्रत्येक मंजिल पर पांच फ्लैट हैं। तीन मंजिल अवैध निर्माण कर लिया। एडीए ने 8 अप्रैल को नोटिस जारी किया था। उसके बाद मानचित्र निरस्तीकरण आदेश जारी किए। इसके विरुद्ध डिजायर इन्फ्राजोन निदेशक नीतेश गर्ग शासन में चले गए। वहां से निर्णय हुआ कि 15 दिन में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराई जाएं। प्रवर्तन दल के सहायक अभियंता नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि बिल्डर ने तय समय सीमा में औपचारिकताएं पूर्ण नहीं कराई। बिल्डिंग में जारी अवैध निर्माण को सील कर दिया है। यदि बिल्डर ने सील तोड़ी, तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बिल्डर ने पार्किंग में बना दिए फ्लैट - सहायक अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि अनंत डिजायर में मानचित्र पर भूतल पर पार्किंग बताई गई, लेकिन बिल्डर ने पार्किंग में भी फ्लैट बना दिए। इस वजह से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग शिकायत कर रहे थे। उन्हें अपने वाहनों की पार्किंग में समस्या हो रही थी। अवैध निर्माण के उन हिस्सों को भी सील कर दिया है। अभियंता दबाए बैठे ध्वस्तीकरण के आदेश - एक तरफ अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर नकेल कसी जा रही है। दूसरी तरफ एडीए अभियंता अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण आदेश दबाए बैठे हैं। जन प्रहरी संस्था संयोजक नरोत्तम सिंह शर्मा का कहना है कि 500 से अधिक बिल्डिंगों में कंपाउंडिंग के बाद भी अवैध निर्माण हुए। ऐसे निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण नोटिस जारी करने के बाद फाइल प्रवर्तन विभाग में दब गई हैं। उन्होंने एडीए अभियंता व अधिकारियों पर अवैध निर्माणकर्ताओं के बीच मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:06 IST
Agra News: अनंत डिजायर में अवैध निर्माण पर 15 फ्लैट सील #15FlatsSealedInAnantDesireForIllegalConstruction #SubahSamachar
