बुलंदशहर: पैठ में जा रहे पशु व्यापारियों से पिस्टल के दम पर 15 लख रुपए लूटे, जांच में जुटी पुलिस

पहासू थाना क्षेत्र के नगला सारंगपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने पशु व्यापारियों से पिस्टल दिखाकर 15 लाख 72 हजार रुपए लूट लिए। पशु व्यापारी नरौरा के पास गंगापार जनामई में पैठ में पशु खरीदारी के लिए जा रहे थे। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पहासू क्षेत्र के काजी खेल मोहल्ला निवासी नदीम ने बताया कि उनका पशु खरीदने व बेचने का कारोबार है। शनिवार सुबह करीब सात बजे वह अपनी ऑल्टो कार से छोटे भाई फईम और चाचा नसरुद्दीन के साथ गंगापार स्थित जनामई में लगने वाले पशु पैठ बाजार में जा रहे थे। जब वह पहासू क्षेत्र के सारंगपुर और भैयापुर गांव के पास पहुंचे। तभी दो बाइक सवार नकाबपोश चार बदमाशों ने ओवरटेक करके उनकी कार को रुकवा लिया। पिस्टल दिखाकर जबरन उनसे नकदी छीन ली इसके बाद वहां से भाग गए। नदीम के पास 12 लाख 20 हजार रुपए और अन्य लोगों पर 3 लाख 52 हजार रुपए थे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुलंदशहर: पैठ में जा रहे पशु व्यापारियों से पिस्टल के दम पर 15 लख रुपए लूटे, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Bulandshahar #BulandshahrLatestNews #BulandshahrHindiNews #BulandshahrNewsToday #SubahSamachar