रायपुर: जयस्तंभ चौक पर बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, 15 लोग घायल
रायपुर के जयस्तंभ चौक में बीती रात साढ़े बारह बजेबड़ा हादसा हुआ है। आटो वाले को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस डिवाइडर से जा टकरा गई। हादसे में करीब 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे में बस सवार यात्रियों को गंभीर चोट आई हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बरातियों से भरी बस खरोरा से ईदगाहभाटा आ रही थी। सभी घायल ईदगाहभाटा के रहने वाले हैं। गाड़ी में फंसाथा ड्राइवर का पैर बताया जाता है कि ड्राइवर का पैर गाड़ी में फंसा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर को जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इलाज के लिए मेकाहारा पहुंचाया गया। तेज रफ्तार बस ऑटो को टक्कर मारने के बाद चौक पर लगी हाईमास्क लाइट का खंबा तोड़ते हुए डिवायडर से टकरा गई। खरोरा से आ रही थी बारात बारात खरोरा से लेकर ईदगाहभाठा वापस लौट रही थी। जयस्तंभ चौक पर मौदहापारा तरफ से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर लगे हाईमास्क लाइट के खंबे और आईटीएमएस कैमरे के खंबे को तोड़ती हुई डिवायडर से टकराकर रूक गई। इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठे 5 सवारियों समेत बस में सवार करीब 15 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 13:47 IST
रायपुर: जयस्तंभ चौक पर बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, 15 लोग घायल #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #15PeopleInjuredAtRoadAccident #RaipurAccidentNews #JaistambhChowkRaipur #RoadAccidentNews #RaipurRoadAccident #AccidentNewsInRaipur #RaipurAccident #RaipurInHindiNews #RaipurRingRoadAccident #TruckAccidentNewsInRaipur #RaipurCarAccident #RaipurBusAccident #RaipurTodayNews #AccidentNews #RaipurLatestNews #SubahSamachar