UPPSC : पांच विभागों में 15 पदों पर होगी भर्ती, आयोग 31 जनवरी को जारी करेगा विज्ञापन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) इस साल 31 जनवरी को पांच विभागों में 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। आयोग ने पहली बार किसी भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने के 15 दिन पहले इसकी सूचना दी है। इससे अभ्यर्थियों को सहूलियत होगी और वे समय से परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। यह सूचना आयोग की नई वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग के अनुसचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मद्य निषेध विभाग में क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के दो पदों, आबकारी विभाग में प्राविधिक अधिकारी के दो पदों, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक वेधन अभियंता के एक पद, आयुष विभाग में प्राचार्य (आयुर्वेदिक) के चार पदाें और आयुष विभाग में प्राचार्य (होम्योपैथिक) के छह पदों पर भर्ती होनी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 21:55 IST
UPPSC : पांच विभागों में 15 पदों पर होगी भर्ती, आयोग 31 जनवरी को जारी करेगा विज्ञापन #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Uppsc #UppscNews #UppscNewWebsiteLink #SubahSamachar