Special Train: माघ मेला के लिए चलने वाली 15 स्पेशल ट्रेन निरस्त, यात्रियों की संख्या में कमी; जानें अपडेट
Varanasi News: प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के लिए रेलवे की ओर से वाराणसी, बनारस होकर प्रयागराज, झूंसी तक जाने और आने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया था। अब जबकि मेला शुरू हो गया है और यह 24 फरवरी तक लगा रहेगा। ऐसे में रेलवे ने अचानक 15 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके पीछे रेलवे प्रशासन की ओर से कोई वजह तो नहीं बताया गया है लेकिन विशेष ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है। माघी पूर्णिमा स्नान के लिए अधिक से अधिक लोग प्रयागराज तक पहुंच सके और वहां से वापस आ सकें। इसके लिए 1 जनवरी से 17 फरवरी तक रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनें गोरखपुर, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस स्टेशन से होकर चलाई जा रही है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट क अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 23:52 IST
Special Train: माघ मेला के लिए चलने वाली 15 स्पेशल ट्रेन निरस्त, यात्रियों की संख्या में कमी; जानें अपडेट #CityStates #Varanasi #PrayagrajNews #SpecialTrainForPrayagraj #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
