Ratlam: जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर तो मरीज के परिजन बोल पड़े- साहब डॉक्टर ने ऑपरेशन के पंद्रह हजार लिए

रतलाम जिला अस्पताल के हाल जानने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी गुरुवार को अचानक ही यहां पहुंचे। कलेक्टर ने जब निरीक्षण शुरू किया तो यहां सब कुछ बेहतर दिखाए जाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन यहां की अव्यवस्था और लापरवाही और भ्रष्टाचार को कलेक्टर ने पकड़ लिया। कलेक्टर जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए आएंगे यह बात उनके यहां आने के पूर्व अस्पताल पहुंच गई थी और यहां तैयारियां बेहतर होने लगी थीं। कलेक्टर अस्पताल द्वारा वार्ड में जाकर मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी गई और उनकी परेशानियों को जानना चाहा। इस दौरान ग्राम जड़वासा कला के मरीज के परिजन कलेक्टर से बोल उठे कि साहब यहां ऑपरेशन कराने के भी पंद्रह हजार डॉक्टर साहब ने लिए हैं। यह बात सुनकर कलेक्टर आग बबूला हो गए। उनके द्वारा डॉक्टर का नाम पूछा गया तो परिजन बता नहीं सके। उसके बाद उस कलेक्टर ने स्वयं स्टाफ नर्स से जानकारी मांगी कि किस डॉक्टर ने उनका उपचार किया है। एसडीएम करेंगे जांच ऑपरेशन के नाम पर मरीज से पंद्रह हजार रुपये लिए जाने के मामले में कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर को फटकार लगाई और एसडीएम को इस पूरे मामले की जांच कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल्द ही इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है। कलेक्टर को तेवर को देख अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के महकमें के अधिकारियों के पसीने छूट गए। गंदगी और अव्यवस्था पर जताई नाराजगी कलेक्टर द्वारा अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और मरीजों को गंदी चादर पर देखकर वार्ड के इंचार्ज सहित सिविल सर्जन को फटकारते हुए अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस पर सिविल सर्जन बोल पड़े कि सर 7 दिन में यहां का नजारा बदल दूंगा। कलेक्टर निरीक्षण के दौरान अपने साथ नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और बिजली कंपनी सहित अन्य विभाग के अधिकारी को भी साथ ले गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ratlam: जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर तो मरीज के परिजन बोल पड़े- साहब डॉक्टर ने ऑपरेशन के पंद्रह हजार लिए #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar