Chamoli News: पोलिंग पार्टियों के लिए 15 वाहनों की व्यवस्था
कर्णप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत में हो रहे उपचुनावों के लिए परिवहन विभाग ने पोलिंग पार्टियों के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अभिषेक भटगाईं ने बताया कि चुनाव के लिए पांच ब्लॉक थराली, देवाल, गैरसैंण ,नंदानगर और कर्णप्रयाग में वाहनों की व्यवस्था कर दी गई है। इन विकासखंडों मेंं मतदान पार्टियों की ओर से उपयोग किए जाने के लिए लगभग 15 वाहनों की व्यवस्था की गई है। देवाल और नंदानगर में वाहन मंगलवार को पहुंच चुके हैं। अन्य शेष तीन ब्लॉकों में बुधवार सुबह तक वाहन पहुंच जाएंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:32 IST
Chamoli News: पोलिंग पार्टियों के लिए 15 वाहनों की व्यवस्था #15VehiclesArrangedForPollingParties #SubahSamachar
