एमबीए छात्रा हत्याकांड: 15 साल से फैसले का इंतजार, चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई पूरी...दुष्कर्म के बाद की थी हत्या
15 साल पुराने बहुचर्चित एमबीए छात्रा हत्याकांड मामले में चंडीगढ़ की जिला अदालत में सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही इस मामले में आरोपी के खिलाफ फैसला आ सकता है। जिला अदालत में आरोपी मोनू कुमार के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई वीरवार को पूरी हो गई। अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 26 नवंबर की तारीख तय कर दी है। पीड़ित परिवार को लंबे समय से इस फैसले का इंतजार है। यह मामला वर्ष 2010 का है। सेक्टर-38 से 21 वर्षीय एमबीए छात्रा का शव बरामद हुआ था। जांच में सामने आया था कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था। पुलिस कई वर्षों तक सुराग खोजती रही लेकिन आरोपी नहीं मिला। पिछले साल पुलिस ने डड्डूमाजरा के पास शाहपुर कॉलोनी निवासी मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार मोनू ने छात्रा की हत्या की थी और लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से बचता रहा। पुलिस का दावा है कि छात्रा की हत्या के बाद मोनू दो अन्य महिलाओं की हत्या में भी शामिल रहा। इन दोनों मामलों की सुनवाई भी जिला अदालत में जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 15:59 IST
एमबीए छात्रा हत्याकांड: 15 साल से फैसले का इंतजार, चंडीगढ़ कोर्ट में सुनवाई पूरी...दुष्कर्म के बाद की थी हत्या #CityStates #Chandigarh #Crime #Murder #DistrictCourt #SubahSamachar
