UP: डीएम कुशीनगर की पहल, टाउनशिप और स्मार्टसिटी से बढ़ेगी बौद्ध तीर्थस्थल की ख्याति- 150 एकड़ में होगा विकसित

बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के समीप अब विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। कसया तहसील क्षेत्र के साखोपार और बहोरापुर गांवों में स्मार्ट सिटी विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। टाउनशिप के तहत चुने गए इन गांवों के लिए तहसील प्रशासन ने 100 एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं कुल प्रस्तावित परियोजना करीब 150 एकड़ में विकसित की जानी है। आगामी दिनों में होने वाली कसाडा बोर्ड की बैठक में इस परियोजना पर मुहर लगने की पूरी संभावना हैं, क्योंंकि पिछले महीने हुई कसाडा बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा हो चुकी है और इससे जुड़ी लगभग सारी प्रक्रिया जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: डीएम कुशीनगर की पहल, टाउनशिप और स्मार्टसिटी से बढ़ेगी बौद्ध तीर्थस्थल की ख्याति- 150 एकड़ में होगा विकसित #CityStates #Kushinagar #TownshipInKushinagar #SmartCityInKushinagarNews #CityAndState #SubahSamachar