Una News: 15000 श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश

संवाद न्यूज एजेंसी चिंतपूर्णी (ऊना)। शारदीय नवरात्र मेले के दौरान शनिवार को करीब 15,000 श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया और पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप शर्मा ने भी विधिवत शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। दर्शनों के लिए लंबी कतारें इस बार नहीं रहीं। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कई श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे। मथुरा से आए कन्हैया लाल ने बताया कि पूर्व में उनकी ओर से कई बसें माता चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और कांगड़ा देवी के दर्शन के लिए चलती थीं लेकिन इस बार हिमाचल में बारिश के बाद आपदा के समाचारों के कारण श्रद्धालुओं में भय था, जिसके चलते कई लोग आने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां का मौसम अब बेहतर है और दर्शन भी सहजता से हो रहे हैं। जब लोगों को यह जानकारी मिलेगी कि स्थिति ठीक है, तो श्रद्धालु खुले मन से दर्शन के लिए आएंगे। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि शनिवार को लगभग 15,000 श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। उन्होंने कहा कि मंदिर के कपाट सुबह 3:30 बजे खोले गए और दिनभर श्रद्धालुओं की चहल-पहल बनी रही। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय दर्शनों के लिए ज्यादा भीड़ नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: 15000 श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश #15 #000DevoteesPaidObeisanceAtMataChintpurniTemple #SubahSamachar