Noida News: बाढ़ से छह जिलों के 15,000 लोग प्रभावित
राहत शिविरों में भोजन, पानी, शौचालय और चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं दी जा रहीं--------------5000 हजार से अधिक लोगों बचायाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। राजधानी में बाढ़ के कारण छह जिलों के करीब 15,000 लोग प्रभावित हुए हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से ये जानकारी देते हुए कहा गया है कि एनडीआरएफ, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन राहत शिविरों में भोजन, पानी, शौचालय और चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं दे रहे हैं।यमुना का जलस्तर 206 मीटर पार करने से उत्तर, उत्तर-पूर्वी, शाहदरा, पूर्वी, केंद्रीय और दक्षिण-पूर्वी जिले बाढ़ की चपेट में हैं। पूर्वी दिल्ली में 7,200, उत्तर-पूर्वी में 5,200, दक्षिण-पूर्वी में 4,200, उत्तर दिल्ली में 1,350 और शाहदरा में 30 लोग प्रभावित हैं। इनके लिए 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जहां भोजन, स्वच्छ पानी, शौचालय और चिकित्सा सुविधाएं 24 घंटे दी जा रही हैं। एनडीआरएफ की टीमें निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल रही हैं। पूर्वी दिल्ली में डीएम के नेतृत्व में बोट क्लब ने यमुना खादर से 5,000 से अधिक लोगों और सैकड़ों मवेशियों, बकरियों, भैंसों व कुत्तों को बचाया है। गोताखोरों और नाविकों ने बहादुरी से कई जिंदगियां बचाईं। पशुपालन विभाग मवेशियों की चिकित्सा और चारे की व्यवस्था कर रहा है। दिल्ली जल बोर्ड, नगर निगम और ड्यूसिब मिलकर राहत शिविरों में सफाई, फॉगिंग और पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। सिविल डिफेंस और आपदा मित्र टीमें चौबीसों घंटे सक्रिय हैं। एनजीओ खाद्य सामग्री और चिकित्सा किट दे रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी शिविरों का दौरा कर पीड़ितों की समस्याएं सुलझा रहे हैं।--------------- यमुना का जलस्तर घट रहा है। दिल्ली सरकार का सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ मिलकर ओखला बैराज से जल निकासी पर नजर रख रहा है। हरियाणा के क्षतिग्रस्त नालों से दक्षिण-पश्चिम और उत्तर दिल्ली में जलभराव की समस्या पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा सरकार से बातचीत चल रही है। - रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री दिल्ली
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:38 IST
Noida News: बाढ़ से छह जिलों के 15,000 लोग प्रभावित #15 #000PeopleInSixDistrictsAffectedByFloods #SubahSamachar