Noida News: अपना घर आवास योजना के 152 डीडीए फ्लैट एक घंटे में बिके
योजना को तीन महीने आगे बढ़ाया, अब 26 नवंबर तक बुकिंग का मौकाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।डीडीए की अपना घर आवास योजना 2025 को लोगों ने हाथोंहाथ लिया है। शुक्रवार को सुबह शुरू हुई 152 अतिरिक्त फ्लैटों की बुकिंग एक घंटे में ही पूरी हो गई। इससे 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। नए फ्लैटों की बुकिंग में 76 मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) फ्लैट (लोकनायकपुरम ब्लॉक डी) और 76 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) फ्लैट (नरेला सेक्टर ए1-ए4 ब्लॉक जी) में हैं। ये फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बुक हुए और एक घंटे में सारे बिक गए। डीडीए के मुताबिक, उपराज्यपाल वीके सक्सेना की निगरानी में नई बिक्री और मार्केटिंग रणनीति लागू की गई। लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए डीडीए ने इस योजना को तीन महीने और बढ़ा दिया है। अब 26 नवंबर तक नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और लोकनायकपुरम व सिरसपुर में एलआईजी फ्लैट्स की बुकिंग हो सकेगी। फ्लैट तैयार हैं और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन व पारदर्शी है। 26 अगस्त को प्रीमियम हाउसिंग स्कीम शुरू हुई। इसमें वसंत कुंज, अलकनंदा, द्वारका, जसोला और रोहिणी जैसे प्रीमियम इलाकों में फ्लैट उपलब्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:06 IST
Noida News: अपना घर आवास योजना के 152 डीडीए फ्लैट एक घंटे में बिके #152DDAFlatsOfApnaGharHousingSchemeSoldInOneHour #SubahSamachar