MP News: रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र गए 16 मजदूरों को बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला

एक तरफ शासन-प्रशासन लोगों को रोजगार दिलाने की बात करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ और ही हकीकत सामने आती है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले में देखने को मिला। यहां रोजगार की तलाश में भटक रहे आदिवासी श्रमिकों को रोजगार नहीं मिला तो वे महाराष्ट्र के बिचौलियों के हाथ में फंस गए। मामला प्रदेश के चर्चित विधायक संजय पाठक की विजयराघवगढ़ विधानसभा का है। ग्राम उबरा, सिजहरा और भरेबा के बीस लोगों को महाराष्ट्र का ठेकेदार गन्ने की कटाई पर 400 रुपये प्रतिदिन मजदूरी का झांसा देकर कोल्हापुर ले गया। उनसे दिन-रात काम लेने लगे। श्रमिक जब पैसे मांगते तो उनसे गाली-गलौज कर मारपीट करते। वापस जाने की बात पर तीन से पांच लाख रुपये की मांग करते। मजदूरों ने बताया कि रोजगार न मिलने से बाहर गए थे। महाराष्ट्र के व्यक्ति ने गन्ना कटाई के लिए 400 रुपये की मजदूरी का वादा किया था। विजयराघवगढ़ से हम बीस लोग काम के लिए गए थे लेकिन पिछले दो माह से पैसा मिला नहीं मिला। पैसे मांगने पर मारपीट की जाती थी। किसी तरह चार लोग वहां से भागकर कटनी लौटे। हम लोगों ने भी कटनी कॉल कर मदद मांगी थी। इसके बाद बंधक मजदूरों के परिजनों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से शिकायत करते हुए सभी को रिहा करवाने की मांग की थी। जिले के मुखिया ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोल्हापुर कलेक्टर और एसपी से पत्राचार किया। महाराष्ट्र शासन ने सभी 16 बंधक मजदूरों को छुड़वाया और ट्रेन से कटनी भिजवाया। हालांकि, दोषी कॉन्ट्रैक्टर और बंधक बनाने वाले लोगों पर क्या कार्यवाही हुई, इसका अभी तक पता नहीं चल सका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र गए 16 मजदूरों को बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला #CityStates #MadhyaPradesh #KatniMpNews #MpNews #KatniNews #SubahSamachar