Una News: 300 बिजली उपभोक्ताओं के पास फंसे 16 लाख, अब कटेंगे कनेक्शन

अगस्त माह में बिल न चुकाने वालों को बोर्ड ने दिया एक सप्ताह का समयबिना अतिरिक्त कोई नोटिस दिए बिजली मीटर काटने पड़ेंगे: सुनील कुमारसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। अगस्त माह का बिजली बिल न चुकाने पर 300 घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के पास विद्युत बोर्ड के 16 लाख रुपये फंसे हैं। विद्युत बोर्ड ने सभी उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि वे अगस्त माह का बिजली बिल एक सप्ताह के अंदर जमा करवाएं। बोर्ड ने कहा है कि जो उपभोक्ता बिल नहीं भरेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बिना किसी अतिरिक्त नोटिस के बिजली मीटर काटना पड़ सकता है। विद्युत उपमंडल उना-2 के सहायक अभियंता ई. सुनील कुमार ने बताया कि अभी भी कई उपभोक्ता बिल नहीं चुका रहे हैं, और ऐसे लोगों पर बोर्ड अब कड़ी कार्रवाई करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: 300 बिजली उपभोक्ताओं के पास फंसे 16 लाख, अब कटेंगे कनेक्शन #16LakhRupeesStuckWith300ElectricityConsumers #NowConnectionsWillBeCut #SubahSamachar