Chamba News: चंडीगढ़ और बद्दी के लिए दौड़ीं 16 स्पेशल बसें

चंबा। जिले से बाहर चंडीगढ़, बद्दी और परमाणु में पढ़ाई और नौकरी करने वाले लोगों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 16 बसें चलाईं हैं। इनमें से 10 बसें चंबा-चंडीगढ़ रूट पर और छह बसें चंबा-बद्दी रूट पर चलाई गईं। इससे लोगों को बाहरी राज्यों और जिलों में जाने की सुविधा मिली।उल्लेखनीय है कि अपनों के बीच दिवाली का पर्व मनाने के लिए जिले के लोग बड़ी संख्या में घरों को लौटे, ऐसे में नियमित बसों में भीड़ और सीटों की कमी समस्या बन रही थी। इसे देखते हुए निगम ने पहले से तैयारी करते हुए स्पेशल बसों की संख्या बढ़ाई। यात्रियों को उनके गंतव्य तक समय पर पहुंचाने के लिए विशेष बसों को निर्धारित समय पर रवाना किया। परिहवन निगम चंबा डिपो के डीडीएम शुगल सिंह ने बताया बसों को इस तरह शेड्यूल किया है कि यात्रियों को घर पहुंचाने के बाद वाहन समय पर डिपो में वापस लौट सकें, ताकि बसों को फिर से रवाना किया जा सके। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिली बल्कि रूट पर ट्रैफिक दबाव भी कम हुआ। उधर, यात्री अमित कुमार, योगराज, संजीव कुमार, योगराज, राकेश कुमार ने बताया कि निगम के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि हर साल त्योहारी समय में टिकट मिलना मुश्किल होता था, लेकिन इस बार स्पेशल बसों के कारण आसानी से घर पहुंचना संभव हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: चंडीगढ़ और बद्दी के लिए दौड़ीं 16 स्पेशल बसें #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar