Yamuna Nagar News: नाैकरी के नाम पर ठगे 16.75 लाख, 14 पर केस दर्ज
यमुनानगर। दंपती व बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर खेड़ी रांगडान निवासी कर्मवीर सिंह से 16 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए गए। फर्कपुर थाना पुलिस ने मामले में मोहाली (पंजाब) स्थित रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन फर्म के मालिक राकेश रिखी समेत 14 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।खेड़ी रांगडान निवासी कर्मवीर सिंह ने शिकायत में बताया कि वह परिवार सहित विदेश में जाकर रोजगार करना चाहते थे। वर्ष 2023 में फेसबुक पर कनाडा भेजने से संबंधित रुद्राक्ष ग्रुप मोहाली का विज्ञापन देखा। दिए नंबर उसने फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले ने अपने नाम जैसमीन बताया। पत्नी सुखविंदर कौर व 15 वर्षीय बेटे युवराज सिंह व खुद को वर्क परमिट पर कनाडा भिजवाने का आश्वासन दिया। 13 जुलाई 2023 को वह संस्था के कार्यालय में गया। जहां पर मंजूला व ग्रुप के संचालक राकेश रिखी व उसकी पत्नी प्रभा रिखी से बात हुई। उन्होंने उसे 17 लाख रुपये में स्पाउस वीजा पर कनाडा भिजवाने और एक नामी कंपनी में नौकरी दिलवाने की गारंटी दी। 16 लाख 75 हजार रुपये में बात तय हुई। आरोपियों ने फाइल तैयार कर कई बार में 16 लाख 75 हजार रुपये ले लिए। बाद में वेरिफिकेशन तो अन्य बहानों से कार्यालय बुलाते रहे। काफी समय बीतने के बाद भी लेटर नहीं मिला। न ही उन्हें विदेश भेजा गया। बाद में पता लगा कि संस्था से जुड़े लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर काफी लोगों को ठगा है। आरोपियों पर छप्पर, मोहाली व कई अन्य थानों में केस दर्ज है। जब वह उनके कार्यालय गया तो आरोपी कार्यालय बंद कर फरार थे। फर्कपुर थाना प्रभारी जनक राज का कहना है कि रुद्राक्ष ग्रुप के संचालक, उसकी पत्नी प्रभा रिखी, कर्मचारी जैसमीन, मंजुला, अदिती, मोनिका, सिमरनजीत सिंह, विजय तिवारी, मोहित शर्मा, किरण ठाकुर, कोमल, आदर्श, रिया व गुरचरण सिंह पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:49 IST
Yamuna Nagar News: नाैकरी के नाम पर ठगे 16.75 लाख, 14 पर केस दर्ज #16.75LakhsCheatedInTheNameOfJob #CaseRegisteredAgainst14 #SubahSamachar