Delhi News: अर्बन एक्सटेंशन रोड पर 17 बाइक सवारों को पकड़ा

-नजफगढ़ थाना पुलिस ने अवैध प्रवेश और तेज आवाज करने पर काटा चालान अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। एक साथ टूर पर निकले 17 बाइक चालकों को नजफगढ़ थाना पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस वे पर पकड़ लिया। सभी अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) पर अवैध रूप से पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक 16 लोगों के पास बीएमडब्ल्यू, हार्ले डेविडसन और एक बुलेट बाइक थी। जिसकी आवाज तय मानकों से ज्यादा थी। पुलिस ने सभी बाइक चालकों को थाने ले गई और वहां उनके चालान करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आम लोगों के लिए खोले गए द्वारका एक्सप्रेस वे पर बाइक का प्रवेश प्रतिबंधित है। ऐसे में रविवार को नजफगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बाइक चालक यूईआर में अवैध रूप से बाइक लेकर घुस गए हैं और वहां पर रेस लगा रहे हैं। सभी बाइक की आवाज तेज हैं। सूचना मिलते ही नजफगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने देखा कि 17 बाइक चालक यूईआर पर मौजूद थे। पुलिस सभी बाइक चालक को पकड़कर नजफगढ़ थाने ले गई। जहां पुलिस ने सभी के कोर्ट के लिए चालान किए। बाइक चालकों के खिलाफ प्रतिबंधित जगह घुसने के लिए 20 हजार और तेज आवाज करने के लिए 15 हजार रुपये का चालान किया गया।------राजीव कुमार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: अर्बन एक्सटेंशन रोड पर 17 बाइक सवारों को पकड़ा #17BikeRidersCaughtOnUrbanExtensionRoad #SubahSamachar