Aaj Ka Rashifal 17 January: मेष, सिंह, मकर और कन्या के लिए तरक्की के बड़े संकेत, बुध गोचर रहेगा बेहद मेहरबान

Daily Horoscope Prediction of 17January2026: आज17 जनवरी को शनिवार के दिन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी, जिसे नरक निवारण चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस तिथि के स्वामी भगवान शिव माने जाते हैं, जिससे दिन का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन चंद्रमा दिन-रात धनु राशि में भ्रमण करेंगे। इसी के साथ बुध का गोचर भी धनु राशि में होने से लक्ष्मी-नारायण योग का शुभ संयोग बनेगा। चंद्रमा के कारण सुनफा योग का निर्माण होगा, वहीं सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग भी सक्रिय रहेगा। नक्षत्रों की बात करें तो मूल से पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के दौरान व्यतिपात के बाद हर्षण योग का संयोग बनेगा, जो दिन को विशेष फलदायी बना सकता है। Wedding Dates In 2026:जनवरी में नहीं हैं शादी के लिए कोई मुहूर्त, जानें 2026 में कब-कब बजेगी शहनाई ज्योतिषाचार्य डॉ. सुरभि भटनागर के अनुसार इन ग्रह-योगों का प्रभाव कुछ राशियों के लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं, रुके हुए काम गति पकड़ सकते हैं और आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आने के संकेत हैं। निजी जीवन में समझदारी और संतुलन से लिए गए फैसले सकारात्मक परिणाम देंगे। हालांकि कुछ लोगों को इस दिन जल्दबाज़ी से बचने की सलाह दी जाती है। सोच-विचार कर किया गया हर प्रयास न केवल इसी दिन बल्कि आने वाले समय में भी शुभ फल दे सकता है। Mulank 4:इनके लिए पार्टनर को समय देना होता है मुश्किल, लेकिन जीवनभर निभाते हैं सुरक्षित और मजबूत रिश्ता

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aaj Ka Rashifal 17 January: मेष, सिंह, मकर और कन्या के लिए तरक्की के बड़े संकेत, बुध गोचर रहेगा बेहद मेहरबान #Predictions #National #17JanuaryRashifal2026 #17January2026Horoscope #DailyHoroscope17January2026 #SagittariusHoroscope2026 #AriesHoroscope17January #LeoHoroscopeToday #LibraHoroscope2026 #CapricornHoroscope17January #SubahSamachar