Karnal News: आंधी से गिरे 17 पेड़, शहर बिजली रही गुल

- कई इलाकों में उखड़े टीन शेड, यातायात हुआ प्रभावितमाई सिटी रिपोर्टरकरनाल। दिन में तेज धूप के बाद शाम को धूल भरी आंधी चली। वहीं एक घंटे तक हल्की बारिश हुई। आंधी के कारण जहां यातायात प्रभावित हुआ, वहीं कई क्षेत्रों में टिन शेड उड़ गए। वन विभाग के अनुसार जिले में 17 पेड़ गिर गए। शहर की बिजली गुल हो गई। हालांकि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को रात को गर्मी से राहत मिली। शाम को चार बजे से ही मौसम ने मिजाज बदलना शुरू कर दिया। पांच बजे तक काले बादल छाने लगे। करीब साढ़े पांच बजे धूल भरी आंधी शुरू हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि हाईवे के साथ-साथ शहर के अंदर भी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आंधी में निसिंग, असंध, संगोहा, नेवल, जुंडला के पास, दनियालपुर रोड पर पेड़ गिरे हैं। जिससे यातायात प्रभावित रहा है। इस दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश हल्की थी लेकिन एक घंटे तक होती रही। सीएसएसआरआई की जिला मौसम वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.0 व न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञानी डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि वीरवार को मौसम सामान्य रह सकता है। तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के आंशिक प्रभाव से 25 मई को फिर कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार है।निसिंग। दोपहर बाद आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। कही पेड़ गिरे तो कहीं गोशाला व राइस मिलो के शेड उड़ गए। प्रेम सिंगला, सुभाष सिंगला, राधेश्याम, दीपक, बलजीत, रमेश, मुकेश, मोनू व जितेंद्र ने बताया कि आंधी से करनाल-कैथल रोड पर बिजली के पोल व पेड़, निसिंग से बरास रोड पर नगरपालिका का स्वागत द्वार व डाचर रोड पर स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गोशाला का का करीब 40 लाख रुपए की लागत से बने शेड को नुकसान हुआ। जब तेज आंधी आई सभी गोवंश अंदर थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: आंधी से गिरे 17 पेड़, शहर बिजली रही गुल #17TreesFellDueToStorm #PowerSupplyDisruptedInTheCity #SubahSamachar