UP: शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी बनी मां, बच्चे को फेंकने के लिए कहा तो डॉक्टर ने बुलाई पुलिस

शाहजहांपुर जिले में दुष्कर्म का शिकार बनी मदनापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने बृहस्पतिवार रात सीएचसी में बच्चे को जन्म दिया। किशोरी और तीमारदारी में जुटी उसकी मां ने बच्चा कहीं फेंकने की बात कही, तो अधीक्षक डॉ. ओमेंद्र राठौर ने पुलिस को बुला लिया। समय से पहले जन्मे नवजात की हालत नाजुक देख उसे अस्पताल के इन्क्यूबेटर में रखा गया है। मानसिक रूप से 17 वर्षीय मंदित किशोरी से बाबू नाम के युवक ने दुष्कर्म किया था। किशोरी के गर्भवती होने पर उसकी मां ने गत 23 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मदनापुर पुलिस इस मामले में आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है। इस बीच, ग्रामीणों के तानों से दुखी होकर किशोरी को उसकी मां लेकर एक अन्य गांव में चली गई और वहां मंदिर के अहाते में रहने लगी। मां-बेटी की दयनीय हालत देख ग्रामीण उनकी मदद करते रहे। यह भी पढ़ें-UP:बरेली के थाने में शिकायत करने पहुंचा युवक, जाति सुनकर भड़के दरोगा, बाल पकड़कर पीटा; देखें Video

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शाहजहांपुर में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी बनी मां, बच्चे को फेंकने के लिए कहा तो डॉक्टर ने बुलाई पुलिस #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #VictimGirl #Childbirth #Crime #Police #Doctor #SubahSamachar