'काल' बनकर आया ट्राला: ढाबे पर जा रहे थे बाप-बेटा, 17 साल के लड़के की गई जान; पिता सड़क से दूर जा गिरे
फरीदाबाद के गांव सुनपेड़ में एक 17 साल के लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई है। लड़का अपने पिता के साथ ढाबे पर जा रहा था। जैसे ही वह सुनपेड़ के मोड पर पहुंचा तभी गांव साहूपुरा की ओर से आ रहे ट्राला ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्राला की टक्कर से इस हादसे में पिता सड़क से दूर जा गिरे। वहीं बेटा ट्रॉला के नीचे आ गया। उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी पर रखवा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 07:49 IST
'काल' बनकर आया ट्राला: ढाबे पर जा रहे थे बाप-बेटा, 17 साल के लड़के की गई जान; पिता सड़क से दूर जा गिरे #CityStates #Faridabad #RoadAccident #FaridabadNews #DelhiNcrNews #SubahSamachar