Panchkula News: 1.70 किलो तांबा और मोटरसाइकिल बरामद, तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीमोगा। मोगा निहाल सिंह वाला पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक क्विंटल 70 किलो तांबा और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि निहाल सिंह वाला थाने के पुलिस पार्टी गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ललित (कबाड़ी), अजय कुमार उर्फ काका, निर्मल सिंह उर्फ निम्मा तीनों बाघापुराना के रहने वाला है। इनके पास चोरी के भारी मात्रा में चोरी का तांबा है। जांच में सामने आया है कि अजय कुमार उर्फ काका और निर्मल सिंह उर्फ निम्मा खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों का तांबा चोरी करके ललित (कबाड़ी) को बेचते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:14 IST
Panchkula News: 1.70 किलो तांबा और मोटरसाइकिल बरामद, तीन गिरफ्तार #1.70KgCopperAndMotorcycleRecovered #ThreeArrested #SubahSamachar