Varanasi: सात महीने में हेपेटाइटिस के 1767 मरीज मिले, 52 बंदियों में भी पुष्टि; पढ़ें BHU अस्पताल का आंकड़ा
Varanasi News: बीएचयू अस्पताल में जनवरी से जुलाई तक 1767 हेपेटाइटिस संक्रमित मिल चुके हैं। पांच साल का आंकड़ा देखा जाए तो, कुल 10190 मरीजों का पंजीकरण हुआ। 52 बंदियों में भी हेपेटाइटिस की पुष्टि हुई है। यह जानकारी गैस्ट्रोइन्टरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेश कुमार यादव और डॉ. बृजेश कुमार पांडेय शनिवार को दी। विभागाध्यक्ष डॉ. देवेश ने बताया कि हेपेटाइटिस बी और सी से लीवर सिरोसिस, लीवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। हर साल 28 जुलाई को हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। इस दिन निशुल्क स्क्रीनिंग की जाएगी।दवाएं दी जाएंगी। वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम 14 सितंबर 2020 से संचालित है। इसके तहत निशुल्क जांच व वायरल लोड टेस्ट कराया जा रहा है। अब तक लगभग 10190 मरीजों को पंजीकृत किया गया है। डॉ. देवेश ने बताया कि हेपेटाइटिस बी के 7734 पॉजिटिव केस हैं जबकि हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव केस 2456 हैं। अब तक हेपेटाइटिस बी के 57 और सी के 1375 मरीज निगेटिव हो चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 14:33 IST
Varanasi: सात महीने में हेपेटाइटिस के 1767 मरीज मिले, 52 बंदियों में भी पुष्टि; पढ़ें BHU अस्पताल का आंकड़ा #CityStates #Varanasi #BhuHospitalVaranasi #HepatitisB #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar