Dehradun News: सौंग बांध पेयजल योजना और सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 177 करोड़ मंजूर
-धराली में आपदा से व्यापारिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के लिए 6.60 करोड़ स्वीकृतमुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की 195 करोड़ की राशिअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क सुरक्षा, सौंग बांध पेयजल योजना के लिए 177 करोड़ की मंजूरी दी है। शुक्रवार को सीएम ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल 195 करोड़ की स्वीकृति दी।पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्माणाधीन सौंग बांध पेयजल परियोजना के अवस्थापना निर्माण कार्यों के लिए 103.80 करोड़ व सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 73.11 करोड़ की स्वीकृति दी। नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के लिए तकनीकी सुदृढ़ीकरण के लिए 09.13 करोड़ को मंजूरी दी। इसमें जिला एवं प्रशिक्षण केंद्रों में वर्चुअल कंप्यूटर लैब की स्थापना, फॉरेंसिक वर्क स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के धराली में पांच अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं भवनों के प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 6.60 करोड़ की राशि स्वीकृत है। आपदा से धराली, मुखबा व हर्षिल क्षेत्रों में कृषि भूमि को हुई क्षति के लिए भी 64 प्रभावितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त राहत राशि के रूप में 6.72 लाख रुपये राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित नौ योजनाओं के लिए 2.21 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। उत्तरकाशी जिले में धौला से इस्त्रागाड़-चांगशील पर्यटन मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए 43.99 लाख, मुनस्यारी में धापा से क्वीरी तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 54.77 लाख, चकराता क्षेत्र में सात योजनाओं के लिए 1.22 करोड़ स्वीकृत किए। बागेश्वर जिले के तीन सड़कों का नाम बदलने की स्वीकृतिमुख्यमंत्री ने बागेश्वर जिले के तीन सड़कों का नाम परिवर्तन करने की स्वीकृति दी है। इसमें कांडे थपलिया सड़क का का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम सिंह गडिया, करूली बैंड से गाजली बिजौरिया सड़का का नाम शहीद स्व. रामदत्त पांडेय और बिलखेत गैराड़ सड़क का नाम स्व. हीरा सिंह धपोला किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 20:15 IST
Dehradun News: सौंग बांध पेयजल योजना और सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 177 करोड़ मंजूर #177CroreApprovedForSongDamDrinkingWaterSchemeAndRoadSafetyWorks. #SubahSamachar
