Hamirpur (Himachal) News: पौणाहारी के दरबार में 18 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
ज्येष्ठ रविवार को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 24 घंटे खुला रखा मंदिरसंवाद न्यूज एजेंसीदियोटसिद्ध(हमीरपुर)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में ज्येष्ठ रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंदिर में माथा टेकने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर न्यास ने पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिर को 24 घंटे खुला रखा गया। सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खुलने के बाद दर्शनों का दौर शुरू हुआ। देर शाम तक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन किए। दिनभर मंदिर परिसर में बाबा बालक नाथ के जयकारे गूंजते रहे। माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं ने घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। इस दौरान पूरा मंदिर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। देर शाम को कीर्तन हाल में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भेंटें गाकर बालयोगी की लीलाओं का गुणगान किया। कोटज्येष्ठ रविवार को मंदिर में 18 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।- संदीप चंदेल, मंदिर अधिकारी, बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:58 IST
Hamirpur (Himachal) News: पौणाहारी के दरबार में 18 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश #18ThousandDevoteesBowedTheirHeadsInTheCourtOfPaunahari. #SubahSamachar
