Sitapur News: 18 हजार ने ओटीएस का उठाया लाभ
सीतापुर। बिजली विभाग की ओर से शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना में उपभोक्ता अधिक रूचि नहीं दिखा रहे हैं। 13 दिन में महज 18 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। पहले चरण को पूरा होने में महज तीन दिन बाकी हैं। इसके बाद दूसरे चरण में ब्याज की छूट कम हो जाएगी। एकमुश्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू की गई है। पहला चरण 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस चरण में उपभोक्ताओं को ब्याज पर सौ फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके लिए पूरे जिले में रोजाना उपकेंद्रों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अधीक्षण अभियंता रामशब्द ने बताया पूरे जिले में अभी तक 18 हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया है। इन उपभोक्ताओं का बकाए पर सौ फीसदी ब्याज माफ होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील कि वह 31 दिसंबर से पहले इस योजना में पंजीकरण करवाकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं। दूसरे चरण में ब्याज की दरें कम हो जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:17 IST
Sitapur News: 18 हजार ने ओटीएस का उठाया लाभ #18ThousandTookAdvantageOfOTS #SubahSamachar