Meerut News: मदद करने के नाम पर खाते से 1.80 लाख उड़ाए

गंगानगर। मीनाक्षीपुरम निवासी एक व्यक्ति जालसाजों ने मदद के नाम पर 1.80 लाख रुपए उड़ा दिया। पीड़ित ने गंगानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गंगानगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम निवासी राकेश जैन ने पुलिस को बताया कि उनका स्टेट बैंक से संबंधित काम था। उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकलकर कॉल मिला दिया। राकेश जैन ने कॉल रिसीव करने वाले को बताया कि उनके स्टेट बैंक के शेयर मिसिंग हैं। तभी उनकी कॉल ट्रांसफर की गई। कॉल रिसीव करने वाले ने मदद की बात कहते हुए कुछ पीडीएफ फाइल लिंक के माध्यम से राकेश जैन के मोबाइल फोन में डाउनलोड कर दी। जैसे ही फाइल के ऑप्शन पूरे किए तभी खाते से 1.80 लाख रुपए कट गए। साइबर ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने गंगानगर थाने में तहरीर दी। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया इस मामले में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मदद करने के नाम पर खाते से 1.80 लाख उड़ाए #1.80LakhWithdrawnFromAccountInTheNameOfHelping #SubahSamachar