Kathua News: स्वास्थ्य शिविर में 180 लोगों की हुई जांच
आर्मी कैंप रामपुर की ओर से सोमवार को बग्गन अप्पर पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 180 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाइयां दी गई। शिविर का उद्देश्य दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। सेना के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, त्वचा रोग, नेत्र परीक्षण और अन्य कई स्वास्थ्य समस्याएं शामिल थी। डॉक्टरों ने जांच के साथ-साथ मरीजों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया और जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। सेना के अधिकारियों ने लोगों को सरकार की ओर से चलाई गई कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। एक अन्य कार्यक्रम में सेना की ओर से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बाथर के 30 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल किट दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:47 IST
Kathua News: स्वास्थ्य शिविर में 180 लोगों की हुई जांच #180PeopleWereExaminedInTheHealthCamp. #SubahSamachar