Rozgar Mela: 18वें रोजगार मेले में अरुणाचल के 200 युवाओं को नौकरी, देशभर में 61 हजार से अधिक को नियुक्ति पत्र
Rozgar Mela: शनिवार को देशभर में आयोजित 18वें रोजगार मेले के तहत अरुणाचल प्रदेश में 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। यह कार्यक्रम यहां आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर मुख्यालय में आयोजित किया गया। देशभर में इस रोजगार मेले के दौरान कुल 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए। आईटीबीपी नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर मुख्यालय के महानिरीक्षक अमिताभ गुप्ता ने इस कार्यक्रम में 200 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें 38 महिलाएं भी शामिल थीं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 17:54 IST
Rozgar Mela: 18वें रोजगार मेले में अरुणाचल के 200 युवाओं को नौकरी, देशभर में 61 हजार से अधिक को नियुक्ति पत्र #CareerPlus #National #RozgarMela #PmModi #SubahSamachar
